Haath Toh Laga Lyrics in Hindi – Fotty Seven Ft Rebel 7

Haath Toh Laga Lyrics Fotty Seven Ft Rebel 7 New Rap Song
Haath Toh Laga Lyrics in Hindi is a new rap song sung by Fotty Seven & Rebel 7. Music is given by Fotty Seven. Haath Toh Laga song lyrics are written by singer. This video is directed by Doofpix. The production of this song is Kalamkaar. Catch the lyrics of Haath Toh Laga fotty seven song in hindi below down.
Fotty Seven Haath Toh Laga Song Lyrics Credits
Song : | Haath Toh Laga |
Singer : | Fotty Seven & Rebel 7 |
Music : | Fotty Seven |
Lyrics : | Fotty Seven & Rebel 7 |
Label : | Kalamkaar |
Haath Toh Laga Lyrics in Hindi – Fotty Seven Ft Rebel 7 New Hindi Rap Lyrics
कर देंगे काम बोला ज़्यादा जो भी
पहले बोले फेक फिर गाना करे कॉपी
मेरा लेवल तेरे लेवल से बोहत ज़्यादा दूर
बेटे हाथ तोह लगा जो तेरी माँ ना
ऐ यो नमस्कार आपका स्वागत
येह बन्दे सारे शातिर
जवाब सारे हाज़िर
बड़ों से लेकर बालक
घरों से लेकर बाहर
क्लबो से लेकर कावड़
हैं चेले अपने फैले
करते कॉल फिर मिलते हैं सीधा स्पॉट पे
अब बदले सीधा फ्लोर पे
खबर लगती है चौक से
येह कोई शौक नहीं है
ज़िन्दगी है रोज़ मर्रा
एनसीआर में तू लेगा सांस
सीखेगा तू रोज़ मरना
कॉल बना दे तू बस बोल कितने लाफ़े
अपने बड़े भाई से पूछ जाके
कौन किसके बाप है
बात सीधी साफ़ रखते ना
इतिहास की किताब पे छपेगी
अपनी आप बीती
और जो भी भाई अपने प्यार देते
हम रखते याद दिल से प्यार
अपने यार सबसे ख़ास
दोनों भाई साथ साथ में
जो आता अपने सामने है
काँपता हर लौंडा
कर देंगे काम बोला ज़्यादा जो भी
पहले बोले फेक फिर गाना करे कॉपी
मेरा लेवल तेरे लेवल से बोहत ज़्यादा दूर
बेटे हाथ तोह लगा जो तेरी माँ ना X (2)
मैंने शॉट मारा ऊपर
इनके सीने में बजा
मेरे गाने बन गए हैं
इनके जीने की वजह
आया सीन में मज़ा अभी अपुन को
मैं हूँ ऐसा पहला नाईटमेयर
जो की देता इनको स्वपनदोष
चाहता तो मैं देता छाता
देता तेरी कबर खोद
पर तू पहले से डर
आ दूँ मैं तेरे कॉपर खोल
काम तेरा इतना प्रेडिक्टेबल
जैसे दबंग्ग 4
मैरिड टू दा गेम
सारे रैपर बोले कपल गोआल
सांस गयी तेरी जो
येह आवाज़ गयी फेफड़े में
लाइफटाइम खींचेंगे
येह टांग जैसे केकड़े येह
हिंदी हो या फ़ारसी
येह बात करे स्कीम्स की और बार्स की
चाहिए बीफ डालूंगा मैं घास नहीं
येह कान चाटे लेबलो के
खाना है जमाई बनकर
चीट करे वाइफ पे
किसी और की तवायफ बनकर
इंडिपेंडेंट बॉय टेबल ही अलग है
मुझे बाँट ही नहीं सकता तू
भाई तेरा प्राइम नंबर
कर देंगे काम बोला ज़्यादा जो भी
पहले बोले फेक फिर गाना करे कॉपी
मेरा लेवल तेरे लेवल से बोहत ज़्यादा दूर
बेटे हाथ तोह लगा जो तेरी माँ ना X (2)
0 Comments